किस तरह का AC करता है कम बिजली की खपत

28 March 2025

Pradyumn Thakur

गर्मी ने दस्तक दे दी है. आप में कई लोग AC खरीदने का प्लान कर रहे होंगे. ऐसे में आइए आपको बताते है कि आखिर कौन सा AC आपके बिजली को बचा सकता है.

गर्मी ने दे दी है दस्तक

5-स्टार रेटिंग वाले AC कम बिजली खर्च करते हैं. 1-स्टार की तुलना में 5-स्टार AC ज्यादा बेहतर होते हैं.  

कम करते हैं बिजली खर्च

इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाला AC बिजली बचाता है. यह कंप्रेसर की स्पीड अपने आप तय करता है.

बचाता है बिजली

बड़ा AC तेजी से ठंडा करता है पर ज्यादा बिजली खाता है. नियमित मेंटेनेंस से AC की लाइफ बढ़ती है.

मेंटेनेंस से पड़ता है असर

Daikin 1.5 टन 5 स्टार AC बिजली बचाने में अच्छा है. वहीं Panasonic 1.5 टन 5 स्टार AC स्मार्ट और कुशल है.

Daikin

इनमें Wi-Fi और AI कूलिंग जैसे फीचर होते हैं. 7-इन-1 मोड से कूलिंग को कस्टमाइज़ कर सकते हैं.  

ये फीचर्स है शामिल

ये AC ठंडक देते हैं और बिजली बिल कम रखते हैं.

बिजली बिल रखते हैं कम