किस विटामिन की कमी से चेहरा हो जाता  है काला?

02 April 2025

Soma Roy

कहते हैं धूप में ज्‍यादा देर बैठने से चेहरे की रंगत काली हो जाती है, लेकिन क्या आपने कभी ध्‍यान दिया कि बहुत से लोगों की त्‍वचा खासतौर पर चेहरा काला पड़ने लगता है. तो क्‍या है इसकी वजह आइए जानते हैं.

क्यों बदलता है रंग?

त्वचा के अचानक काले पड़ने या बेजान दिखने के पीछे की वजह शरीर में कुछ प्रमुख विटामिन की कमी हाे सकती है. इससे त्‍वचा को पोषक तत्‍व नहीं मिलते हैं. 

विटामिन की कमी 

त्वचा के कालेपन की सबसे बड़ी वजह विटामिन डी की कमी है. ये विटामिन स्किन की कोशिकाओं को स्वस्थ रखता है और मेलेनिन जो त्वचा का रंग तय करता है इसके प्रोडक्‍शन को नियंत्रित करता है.

विटामिन D है अहम 

विटामिन डी की कमी से मेलेनिन का उत्पादन बढ़ सकता है. ज्यादा मेलेनिन यानी त्वचा का रंग काला पड़ने लगता है. इसका सबसे ज्‍यादा असर चेहरे, हाथों और गर्दन पर देखने को मिलता है.

बढ़ जाता है मेलेनिन 

विटामिन डी त्वचा की मरम्मत और नई कोशिकाओं के बनने में मदद करता है. इसकी कमी से स्किन की चमक खो जाती है और कालापन बढ़ जाता है.

स्किन रिपेयर में देरी

त्‍वचा को हेल्‍दी रखने में विटामिन ई भी जरूरी होता है, लेकिन इसकी कमी की वजह से स्किन ड्राई होने लगती है, साथ ही त्‍वचा में कालापन बढ़ जाता है.

विटामिन ई भी जरूरी 

शरीर में विटामिन डी या ई की कमी सिर्फ त्‍वचा के कालेपन में ही नहीं दिखती, बल्कि इससे बॉडी में थकान, हड्डियों में दर्द और बालों का झड़ना भी शुरू हो जाता है.

दिखते हैं ये लक्षण 

विटामिन डी की कमी को दूर करने के लिए सुबह 15-20 मिनट धूप लें. इसके अलावा दूध, मछली, अंडे की जर्दी और फोर्टिफाइड  अनाज खाएं. 

कैसे दूर करें कमी?