अपना इंश्योरेंस क्लेम करते समय न करें ये गलतियां

23 Aug 2024

satish@vish

कोरोना महामारी के बाद लोगों में इंश्योरेंस के प्रति जागरुकता बढ़ी है. अब ज्यादा से ज्यादा लोग इंश्योरेंस और स्वास्थ्य बीमा करा रहे हैं.

जरूरी है स्वास्थ्य बीमा

हालांकि लोगों को इंश्योरेंस के बाद एक आम शिकायत होती है. कंपनियां क्लेम देने में बहुत आनाकानी करती है. कभी-कभी तो क्लेम पूरी तरह रिजेक्ट भी कर देती हैं. 

जल्दी नहीं लेती क्लेम

इसके बारे में जानकारी  सभी पॉलिसीधारकों को होनी चाहिए . अपना पॉलिसी लेते वक्त कुछ गलतियां कभी न करें .

जान लें जरूरी बात

अगर आपने फार्म भरते समय कोई गलत जानकारी भर दी. जैसे-उम्र, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी .

गलती करने से बचें

आपकी पॉलिसी तभी तक प्रभावी रहती है जब तक समय पर आप अपने प्रीमियम का भुगतान करते है, नहीं तो क्लेम का अधिकार खत्म हो जाता है.

समय पर भरें प्रीमियम

बीमा पॉलिसी लेने के दो साल तक कांटेस्ट पीरिय़ड होता है. इस दौरान यदि पॉलिसी धारक की मौत हो जाएं, फिर कंपनी बीमाधारक की जांच करती है. ऐसे में कोई गलत जानकारी मिलती है तो बीमा क्लेम रिजेक्ट हो सकता है.

गलत जानकारी न दें

कभी-कभी नॉमिनी के न होने पर भी क्लेम करने  में  दिक्कत होती है.

नॉमिनी स्पष्ट कर लें 

ऐसे में अपनी सही जानकारी दें, टाइम पर प्रीमियम दें, इंश्योरेंस कराते वक्त सभी शर्तों को ध्यान से पढ़े ताकि क्लेम के वक्त कंपनीयां रिजेक्ट न करें.

शर्तों को ध्यान से पढ़ें