05 Nov 2024
Yateendra Lawaniya
व्हाइट हाउस और राष्ट्रपति भवन दोनों ही राष्ट्राध्यक्षों के आधिकारिक निवास हैं, लेकिन वे कई मायनों में पूरी तरह अलग हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस 55,000 वर्ग फीट में फैला है. इसके तीन फ्लोर हैं. ग्राउंड फ्लोर, स्टेट फ्लोर और रेजिडेंस.
व्हाइट हाउस में 132 कमरे हैं, जिनमें 16 फैमली और गेस्ट रूम हैं. 1 मुख्य रसोईघर, 1 डाइनिंग हॉल है. 1 फैमली डाइनिंग हॉल है. इसके अलावा 35 बाथरूम हैं.
भारत का राष्ट्रपति भवन किसी राष्ट्राध्यक्ष के लिए विश्व का सबसे बड़ा निवास स्थान है, जो 2,00,000 वर्ग फीट में फैला हुआ है. इसमें 300 से ज्यादा कमरे हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति का आवास और कार्यालय दोनों व्हाइट हाउस में ही हैं. उनके कार्यालय को ओवल ऑफिस कहा जाता है.
व्हाइट हाउस की हर 4-6 साल में पुताई होती है. इसमें 2157 लीटर व्हाइट पेंट लगता है.
व्हाइट हाउस को दुनिया की सबसे सुरक्षित इमारत माना जाता है. इसमें राष्ट्रपति को सुरक्षित रखने के लिए अंडरग्राउंट बंकर और टनल्स का पूरा नेटवर्क बना हुआ है.
यह अमेरिकी राष्ट्रपति का सबसे महफूज ठिकाना है. यहां से वह किसी भी आपात स्थिति में शासन चलाता है और आदेश देता है.
कहा जाता है कि व्हाइट हाउस में सीक्रेट सर्विस के अलावा सब बदलता रहता है. यहां चप्पे-चप्पे पर सीक्रेट सर्विस एजेंट तैनात रहते हैं.