ये हैं दुनिया की सबसे बड़ी कार कंपनियां

17 Nov 2024

Vinayak singh

इस सूची में पहले स्थान पर एलन मस्क की टेस्ला है. टेस्ला का मार्केट कैप 998.90 बिलियन डॉलर है. कंपनी ने 2023 में 1,808,581 कारें बेची थीं.

Tesla

टोयोटा इस सूची में दूसरे स्थान पर है. इसका मार्केट कैप 227.74 बिलियन डॉलर है. 2023 में कंपनी ने दुनिया भर में 11,230,000 यूनिट्स कारें बेची थीं.

Toyota

चीनी कंपनी BYD अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए प्रसिद्ध है. इसका मार्केट कैप 110.98 बिलियन डॉलर है. 2023 में इसने दुनिया भर में 3,000,000 यूनिट्स कारें बेची थीं.

BYD

आमतौर पर Xiaomi को लोग मोबाइल कंपनी के तौर पर जानते हैं, लेकिन यह कार निर्माण में भी अपनी पहचान बना रही है. इसका मार्केट कैप 89.34 बिलियन डॉलर है.

Xiaomi

Ferrari का मार्केट कैप 79.16 बिलियन डॉलर है. 2023 में कंपनी ने दुनियाभर में 13,663 यूनिट्स कारें बेची थीं.

Ferrari

General Motors का मार्केट कैप 63.35 बिलियन डॉलर है. 2023 में इसने दुनियाभर में 6,188,476 कारें बेची थीं.

General Motors

Porsche का मार्केट कैप 61.54 बिलियन डॉलर है. 2023 में कंपनी ने 320,221 यूनिट्स कारें बेची थीं.

Porsche

Mercedes-Benz अपनी गुणवत्ता और विशिष्टता के लिए जानी जाती है. इसका मार्केट कैप 59.18 बिलियन डॉलर है. 2023 में कंपनी ने 17,408 यूनिट्स बेची थीं.

Mercedes-Benz

Volkswagen का मार्केट कैप 45.17 बिलियन डॉलर है. 2023 में कंपनी ने दुनियाभर में 9,239,575 यूनिट्स कारें बेची थीं.

Volkswagen