22 Jan 2025
Shashank Srivastava
WhatsApp का इस्तेमाल दुनिया भर में काफी बड़े स्तर पर किया जाता है. उसी कड़ी में भारत में भी मैसेजिंग एप्लीकेशन के करोड़ों यूजर हैं.
इतने बड़े यूजर बेस के कारण WhatsApp समय-समय पर नए फीचर्स अपने एप्लीकेशन में जोड़ता रहता है.
लेकिन WhatsApp के कुछ पुराने फीचर्स भी हैं जो अहम है लेकिन यूजर्स को उसके बारे में मालूम नहीं हैं. उन्हीं में से एक प्रोफाइल फोटो का है.
प्राइवेसी को लेकर WhatsApp काफी सख्त है. इसीलिए कंपनी ने प्रोफाइल फोटो प्राइवेसी को लेकर भी कई ऑप्शन रखें हैं.
इसकी मदद से आपका प्रोफाइल फोटो को उन्हीं लोगों को दिखेगा जिनको आप दिखाना चाहते हैं.
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp खोलना होगा. उसके बाद सेटिंग में जाए.
वहां आपको प्राइवेसी का विकल्प दिखेगा. उसपर क्लिक करें. वहां लास्ट सीन और ऑनलाइन इंडिकेटर के साथ प्रोफाइल फोटो का ऑप्शन भी शामिल होगा.
आपको प्रोफाइल फोटो के ऑप्शन पर क्लिक करना है. उसके बाद कॉन्टैक्ट, एवरीवन, कॉन्टैक्ट एक्सपेक्ट और नोबॉडी.
इन तमाम ऑप्शन के आधार पर आप अपनी पसंद के अनुसार चुनाव कर सकते हैं. इस ऑप्शन की मदद से आप कंट्रोल कर सकते हैं कि प्रोफाइल फोटो किसे दिखेगा और किसे नहीं.