कौन है गौतम अडानी की छोटी बहू, जानें किस खानदान से है नाता 

11 Dec, 2024

Soma Roy

अडानी ग्रुप के चेयरमैन और दुनिया के सबसे अमीर शख्‍सों में से एक, गौतम अडानी के घर इन दिनों खुशियों का महौल है.

घर में खुशियों का महौल

गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की प्री वेडिंग सेरेमनी का आयोजन उदयपुर में किया जा रहा है. 

उदयपुर में प्री वेडिंग 

प्री-वेडिंग सेरेमनी 10 और 11 दिसंबर के बीच आयोजित की जा रही है, जिसके लिए तीन फाइव-स्टार होटल बुक किए गए हैं.   

कब है सेरेमनी?

जीत अडानी की सगाई मार्च 2024 में दीवा शाह से हुई थी. वह मशहूर हीरा कारोबारी और सी. दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के मालिक जेमीन शाह की बेटी हैं. 

हीरा कारोबारी की है बेटी 

हीरा मैन्‍यूफैक्‍चरिंग इस कंपनी की शुरुआत 1976 में हुई थी. दीवा शाह के पिता का यह कारोबार मुख्‍य रूप से सूरत और मुंबई में  स्थित है. 

इन जगह है बिजनेस 

जीत अडानी और दीवा शाह अपनी इंगेजमेंट के वक्‍त चर्चाओं में आए थे. उन्‍होंने अपने फंग्‍शन को प्राइवेट रखने की कोशिश की थी, लेकिन उनकी तस्‍वीर इंटरनेट पर काफी वायरल  हुई थी.

प्राइवेट रखा था फंग्‍शन  

वायरल फोटो में जीत अडानी शेरवानी के साथ पेस्टल पिंक नेहरू जैकेट पहने नजर आए थे, जबकि दीवा ने फ्लोरल लहंगा और डायमंड ज्वेलरी पहनी थी. 

वायरल हुई थी फोटो 

जीत अडानी वर्तमान में अडानी ग्रुप के एयरपोर्ट बिजनेस और डिजिटल लैब्स का काम संभालते हैं, वह भारत के सबसे युवा एंटरप्रन्‍योर में से एक हैं.

क्‍या करते हैं जीत अडानी?

जीत अडानी की शादी और प्री वेडिंग फंग्‍शन को लेकर अभी से काफी चर्चाएं हैं.  मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक समारोह में कई दिग्‍गज कारोबारी, राजनेता और मशहूर हस्तियों के शामिल होने की उम्‍मीद है.

दिग्‍गज हस्तियां होंगी शामिल