06 Feb 2025
satish vishwakarma
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गायत्री वासुदेवा यादव को अपना नया चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (CMO) और एग्जीक्यूटिव वाइस-प्रेसिडेंट स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव्स नियुक्त किया है.
गायत्री यादव की नियुक्ति की घोषणा करते हुए ईशा अंबानी ने कहा, गायत्री एक अनुभवी मार्केटिंग लीडर हैं, जिन्होंने कंज्यूमर मार्केट, डिजिटल प्लेटफॉर्म और ब्रांड-बिल्डिंग में बेहतरीन काम किया है. ऐसे में कौन है गायत्री वासुदेव यादव जिन्हें रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इतना बड़ा काम सौंपा है.
गायत्री यादव ने IIM कोलकाता से MBA किया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत Procter & Gamble में ब्रांड मैनेजमेंट से की.
वह Star India में भी काम किया है, वहां उन्होंने President Consumer Strategy & Innovation के रूप में कार्य किया. साथ ही उन्होंने Star Sports और Hotstar के लॉन्च में भी अहम भूमिका निभाई है.
गायत्री यादव ने भारत में पैकेज्ड फूड को बढ़ावा देने के लिए भी अहम भूमिका निभाई है, उन्होंने General Mills India में Pillsbury ब्रांड को भारत में लॉन्च किया है.
साल 2020 में गायत्री यादव Sequoia India (अब Peak XV Partners) में शामिल हुईं, जहां उन्होंने ब्रांड ट्रांजिशन और कंपनियों को मजबूत ब्रांड बनाने में भी मदद किया
इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस में अपनी नई भूमिका में, गायत्री यादव का फोकस मार्केटिंग इनोवेशन, ब्रांड वैल्यू बढ़ाने और रिलायंस को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने पर होगा.