27 Nov 2024
Shashank Srivastava
Fortune India के रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान ने 2024 में 92 करोड़ रुपये टैक्स दिया है. इसी के साथ खान सबसे अधिक टैक्सपेयर बन जाते हैं.
सूची में अगला नाम तमिल एक्टर विजय का है. 2024 में विजय ने 80 करोड़ रुपये टैक्स दिया है.
सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी की सूची में तीसरे पायदान पर सलमान खान हैं. सलमान खान ने 2024 में 75 करोड़ रुपये टैक्स दिया है.
इस सूची में अमिताभ बच्चन का नाम चौथे स्थान पर है. बच्चन ने 71 करोड़ रुपये टैक्स भरा है.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी इस सूची में शामिल हैं. 2024 में कोहली ने 66 करोड़ रुपये टैक्स दिए हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने भी 38 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है.
सबसे अधिक टैक्स देने वाले सेलिब्रिटीज में अजय देवगन का नाम भी शामिल है. देवगन ने कुल 42 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है. देवगन के अलावा रणबीर कपूर ने 36 करोड़ रुपये टैक्स दिए हैं.
इस सूची में ऋतिक रोशन भी हैं. ऋतिक ने 2024 में 28 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में दिया है. इससे इतर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने भी 28 करोड़ रुपये टैक्स दिया है.
टॉप 20 वाले सूची में कॉमेडियन कपिल शर्मा का भी नाम शामिल है. कपिल ने 26 करोड़ रुपये बतौर टैक्स भरा है. पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने भी 23 करोड़ रुपये टैक्स दिए हैं.
करीना कपूर ने 20 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है. वहीं शाहिद कपूर, हार्दिक पांड्या और कियारा आडवाणी ने भी क्रमश: 14 करोड़, 13 करोड़ और 12 करोड़ रुपये टैक्स भरे हैं.