baba vanga prediction

कौन है जापान की 'बाबा वेंगा’, जिसने की ये खतरनाक भविष्‍यवाणियां

   11 April 2025

Soma Roy

image (24)
money9
image

बुल्‍गारिया की नेत्रहीन महिला जिन्‍हें बाबा वेंगा के नाम से जाना जाता है, वो अपनी भविष्‍यवाणियों के लिए मशहूर थी, लेकिन जापान की एक कॉमिक आर्टिस्‍ट भी अपनी भविष्‍यवाणियों के लिए मशहूर हो रही हैं.

कॉमिक आर्टिस्‍ट की भविष्‍यवाणियां 

image

जापान की इस मांगा आर्टिस्‍ट का नाम रयो तात्सुकी है. वह अपने सपनों के आधार पर1980 से की गई सटीक भविष्यवाणियों के लिए विश्व स्तर पर चर्चा में हैं. अभी उनकी ताजा भविष्‍यवाणी ने लोगों को हिलाकर रख दिया है. 

सपनों के आधार पर भविष्‍यवाणियां 

image

तात्सुकी ने जुलाई 2025 में एक मेगा-सुनामी की भविष्यवाणी की है. उनके सपने में जापान के दक्षिण में समुद्र "उबलता" दिखाई दिया, जो एक पानी के नीचे ज्वालामुखी विस्फोट का संकेत हो सकता है. 

2025 की भयावह चेतावनी

1999 में तात्सुकी ने अपनी भविष्यवाणियों पर आधारित एक कॉमिक किताब प्रकाशित की, जिसका नाम मांगा द फ्यूचर आई सॉ है. इस किताब में उनके सपनों के दृश्यों का जिक्र किया है, जिनमें से कई बाद में सच साबित हुए. 

'द फ्यूचर आई सॉ' हुआ सच 

1991 में तात्सुकी ने अपने सपने में रॉक बैंड क्वीन के फ्रेडी मर्करी की मृत्यु देखी थी. कुछ ही महीनों बाद उनकी यह भविष्यवाणी सच साबित हुई, जिसने लोगों को हैरान कर दिया.

फ्रेडी मर्करी की मृत्यु 

तात्सुकी ने 1995 में कोबे, जापान में एक विनाशकारी भूकंप की भविष्यवाणी की थी.  इस भूकंप ने 6,000 से अधिक लोगों की जान ली थी.

1995 का कोबे भूकंप

तात्सुकी की सबसे प्रसिद्ध भविष्यवाणी 2011 में जापान में आई विनाशकारी सुनामी थी. उन्होंने इसे अपनी किताब मांगा में लिखा था.  

2011 की सुनामी

उनके सपने के अनुसार, इस सुनामी का केंद्र जापान, ताइवान, इंडोनेशिया और उत्तरी मारियाना द्वीपों को जोड़ने वाले एक हीरे के आकार के क्षेत्र में होगा, जो इसे और रहस्यमयी बनाता है. 

खतरे का क्षेत्र