11 Oct 2024
devesh pandey
टाटा ट्रस्ट के उत्तराधिकारी को लेकर कई नाम सामने आ रहे थे, जिनमें नोएल टाटा का नाम शीर्ष पर था. आइए जानते हैं कौन है नोएल टाटा.
नोएल टाटा रतन टाटा के सौतले भाई हैं. वो टाटा ट्रस्ट की कमान संभाल ली है. वह नवल एच टाटा और सिमोन एन टाटा के बेटे हैं.
टाटा इंटरनेशनल की वेबसाइट के अनुसार नोएल टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थे.
नोएल टाटा समूह से पिछले 40 सालों से जुड़े हुए हैं.
नोएल टाटा टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड, वोल्टास और टाटा इंवेस्टमेंट कॉर्पोरेशन के चेयरमैन हैं.
टाटा समूह में नोएव टाटा के तीन बच्चे लेह, माया और नेविल शामिल हैं.
नोएल टाटा के बच्चे -भी हैं ट्रस्ट में शामिल
हालांकि, नोएल टाटा का नाम चेयरमैन को लेकर के सबसे आगे था. इसकी पुष्टि नहीं हूई थी. आज यानी 11 अक्टूबर को आधिकारित तौर पर इसकी घोषणा कर दी गई है.
टाटा ग्रुप के नए मुखिया