McDowell's No.1 का कौन है मालिक, 90 में मिलती है सबसे सस्ती व्हिस्की

   07 April 2025

Vinayak singh

भारत में कई तरह की व्हिस्की दुकानों पर बिकती हैं. कुछ का दाम बहुत महंगा होता है, वहीं कुछ बेहद सस्ती होती हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि सबसे सस्ती व्हिस्की की कीमत क्या है और इसका मालिक कौन है.

 देश की सबसे सस्ती व्हिस्की

McDowell's No.1 भारत की सबसे सस्ती व्हिस्की मानी जाती है. यह सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में सबसे सस्ती बिकने वाली व्हिस्की में से एक है. इसकी लोकप्रियता का एक बड़ा कारण इसकी कीमत भी है.

McDowell's No.1

अगर इसकी कीमत की बात करें तो McDowell's No.1 Luxury Reserve Whisky की एक बोतल दिल्ली में 370 रुपये में मिल जाती है. हालांकि, अलग-अलग राज्यों में इसकी कीमत अलग-अलग हो सकती है.

क्या है कीमत

अगर इसका क्वार्टर कोई खरीदता है तो यह 100 रुपये से भी कम में मिल जाती है. इसका 180ml क्वार्टर 90 रुपये में उपलब्ध है.

90 का है क्वार्टर

McDowell's No.1 भारत के सबसे लोकप्रिय ब्रांड्स में से एक है. इसका निर्माण United Spirits द्वारा किया जाता है. United Spirits द्वारा बनाए गए अल्कोहल उत्पाद दुनिया भर में लोकप्रिय हैं.

कौन बनाता है

विजय माल्या ने शराब कंपनी United Spirits की नींव रखी थी. इस कंपनी को आगे बढ़ाने में उनका बड़ा योगदान रहा है. हालांकि, वर्तमान में विजय माल्या फरार हैं.

कौन है मालिक

विजय माल्या पर 6,000 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का मामला दर्ज है. इसी वजह से वह फरार हैं. हाल ही में ईडी ने उनकी अवैध संपत्तियों को जब्त किया है.

 क्यों हैं फरार