17 March 2025
Pradyumn Thakur
IPL का क्रेज किसी से छिपा नहीं है. ऐसे में आइए जानते है कि आपके पसंदीदा टीम के मालिक कितने अमीर है.
मुकेश अंबानी के पास मुंबई इंडियंस है. वे भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. इस टीम ने कुल 5 IPL ट्रॉफी अपने किया है. उनकी नेटवर्थ 8.134 लाख करोड़ रुपए है.
शाहरुख खान और जूही चावला कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिकाना हक रखते है. शाहरुख खान की नेटवर्थ Rs 7,300 करोड़ रुपए है.
एन. श्रीनिवासन चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक हैं. CSK IPL के सबसे सफल क्रिकेट टीमों में से एक है. रिपोर्ट के मुताबिक एन श्रीनिवासन की कुल नेटवर्थ 720 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के अधीन है. इस टीम में विराट कोहली भी है. यूनाइटेड स्पिरिट्स लगभग 10,000 करोड़ रुपये के कारोबार वाली कंपनी है.
संजीव गोयनका के RPSG ग्रुप के पास लखनऊ सुपरजायंट्स है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संजीव गोयनका का नेटवर्थ 28,390 करोड़ रुपए है.