कौन बनेगा रतन टाटा
का वारिस?
09 Oct 2024
Pratik Waghmare
रतन टाटा की नेटवर्थ 3,600 करोड़ रुपये के आसपास है. इसके बावजूद ये साधारण जीवन जीने को लेकर चर्चा में रहते हैं.
नेटवर्थ?
रतन टाटा की उम्र अब 86 साल की हो गई है, जब वे अस्पताल रेगुलर चेकअप के लिए गए तो सवाल आया कि कौन हो सकता है टाटा का वारिस?
चर्चा में क्यों?
टाटा का बिजनेस आज की तारीख में 3,800 करोड़ रुपयों का है, चलिए जानते हैं इसकी देखरेख करने वालों के संभावित नाम.
3800 करोड़ का बिजनेस
रतन टाटा के बाद इन्हीं के परिवार के चार नाम सामने आते हैं - नोएल, नेविल, माया और लीह. चलिए इनके बारे में जानते हैं.
चार बड़े नाम
रतन टाटा के चचेरे भाई नोएल Tata International के MD और टाइटन और टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन हैं.
नोएल टाटा
नोएल टाटा के तीन बच्चे हैं जिन्हें आने वाले समय में टाटा ग्रुप के सरपंच के रूप में देखा जाता है.
1 बेटा और दो बेटियां
34 साल की माया ने टाटा अपोर्चुनिटी फंड और टाटा डिजिटल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, टाटा Neu ऐप लॉन्च करने में भी भूमिका रही.
माया टाटा
32 साल के नेविल स्टार बाजार के प्रमुख हैं, इनकी लीडरशिप से पता लगता है कि ये आगे टाटा ग्रुप का नेतृत्व कर सकते हैं.
नेविल टाटा
39 साल की लीह अपना योगदान ताज होटल्स रिसोर्ट और पैलेसेस को दे चुकी हैं. वह इंडियन होटल कंपनी का कामकाज संभालती हैं.
लीह टाटा