02 April 2025
Pradyumn Thakur
होटलों में बाथरूम में टेलीफोन क्यों होते हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है.
लग्जरी होटल पहले इसे स्टेटस सिंबल के तौर पर इस्तेमाल करते थे. बाद में यह सुरक्षा और सुविधा के लिए जरूरी हो गया.
बाथरूम में फिसलने या गिरने की घटनाएं आम हैं. टेलीफोन होने से मेहमान तुरंत मदद मांग सकते हैं.
पहले मोबाइल नहीं थे तो बिजनेस ट्रैवलर्स को यह सुविधा पसंद थी. आज मोबाइल होने के बावजूद यह उपयोगी है.
कई लोग बाथरूम में फोन नहीं ले जाते. बीमारी या हादसे में टेलीफोन से फ्रंट डेस्क को कॉल कर सकते हैं.
बुजुर्गों या कमजोर लोगों के लिए यह सुरक्षा देता है. कुछ होटल इसे अपनी खास पहचान के लिए रखते हैं.
आधुनिक होटल अब स्मार्ट सिस्टम भी जोड़ रहे हैं. पैनिक बटन भी बाथरूम में लगाए जा रहे हैं.
फिर भी पारंपरिक टेलीफोन एक भरोसेमंद ऑप्शन बना हुआ है.