विटामिन बी 12 का खजाना है किचन में रखी ये  छोटी-सी चीज

10 March 2025

Soma Roy

क्या आप जानते हैं कि आपकी रसोई में पड़ा जीरा सिर्फ स्वाद ही नहीं, बल्कि सेहत का भी खजाना है? इसमें विटामिन बी12 का जादू छिपा है.

छोटा दाना, बड़ा कमाल 

विटामिन बी12 शरीर को ऊर्जा देता है, खून बनाता है और नर्व्स सिस्‍टम को मजबूत रखता है. इसकी कमी से थकान और कमजोरी छा  सकती है.

विटामिन बी12 क्यों जरूरी?

जीरा खुद बी12 का सीधा स्रोत नहीं है, लेकिन यह पाचन को दुरुस्त कर शरीर को इसे बेहतर तरीके से ग्रहण करने में मदद करता है.

कैसे है बी12 का सोर्स?

जीरा आपके पेट को दुरुस्त रखता है. अच्छा पाचन मतलब विटामिन बी12 का ज्यादा फायदा, खासकर वेजिटेरियन लोगों के लिए ये बेहद अहम होता है. इससे पोषण तत्‍व पूरे मिलते हैं.

सेहत का साथी

एक चम्मच भुना जीरा पानी के साथ लें. इससे पेट अच्‍छे से साफ होगा, साथ ही आपके शरीर को बी12 लेने के लिए तैयार भी करेगा.

भुना जीरा 

सुबह खाली पेट जीरे का पानी पीने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है और विटामिन बी12 का असर दोगुना हो जाता है.

जीरे का पानी 

आयुर्वेद में जीरे को औषधि माना जाता है. यह न सिर्फ बी12 की कमी को पूरा करता है, बल्कि इम्युनिटी भी बढ़ाता है.

इम्युनिटी बूस्‍टर 

रोजाना थोड़ा सा जीरा खाने या इसका पानी पीने से सेहत दुरुस्‍त रहती है. इसलिए जीरे का तड़का लगाएं या किसी और तरीके से सेवन करें, इससे आपको फायदा होगा. 

रसोई का सुपरहीरो