16 March 2025
Satish Vishwakarma
गर्मी के मौसम में AC ब्लास्ट होने की घटनाएं हम अक्सर सुनते रहते हैं. यह न सिर्फ घर में आग लगने का खतरा पैदा करता है, बल्कि इससे जान-माल का भी नुकसान हो सकता है.
एसी के ब्लास्ट होने का सबसे बड़ा कारण ओवरहीटिंग है. ऐसे में आइए जानते हैं, इसकी क्या वजह है.
ओवरहीट है सबसे बड़ा कारण
AC की बनावट इस तरह की होती है कि वह आसानी से नहीं फटता, लेकिन अगर इसे गलत तरीके से इंस्टॉल किया जाए या समय-समय पर उसकी देखभाल न की जाए, तो यह जरूरत से ज्यादा गर्म हो सकता है.
गलत इंस्टॉलेशन
जब मशीन पर अधिक दबाव पड़ता है, तो उसमें विस्फोट होने की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए इंस्टॉलेशन हमेशा किसी एक्सपर्ट से ही करवाएं और समय-समय पर मेंटेनेंस कराते रहें.
टाइम टू टाइम मेंटेनेंस
AC को बहुत कम तापमान पर सेट करना भी एक बड़ी गलती हो सकती है. अगर थर्मोस्टेट को जरूरत से ज्यादा कम कर दिया जाए, तो AC पर एक्ट्रा दबाव पड़ता है.
तापमान सेटिंग में गलती
लगातार 10 से 12 घंटे तक AC चलाते रहने से भी उसमें ब्लास्ट होने की संभावना बढ़ जाती है. इससे बचने के लिए समय-समय पर इसे बंद करें, ताकि वह ठंडा हो सके और अधिक लोड न पड़े.
टाइम टू टाइम एसी बंद करें
अगर AC का एयर फिल्टर गंदा है, तो ठंडी हवा का प्रवाह बाधित हो जाता है. जब हवा सही से नहीं निकल पाती, तो कंप्रेसर पर दबाव बढ़ता है और मशीन में ओवरहीटिंग होने लगती है.
गंदा एयर फिल्टर
कई बार लोग AC के एयर वेंट के पास पर्दे, फर्नीचर या दूसरे सामान रख देते हैं, जिससे हवा का प्रवाह ठीक से नहीं हो पाता. इससे AC पर अनावश्यक दबाव पड़ता है.
एयर वेंट ब्लॉक होना
अगर AC जरूरत से बड़ा ले लिया जाए, तो उसे हर थोड़ी देर में ऑन और ऑफ करना पड़ता है. इससे कंप्रेसर पर अधिक दबाव पड़ता है और इसमें विस्फोट की संभावना बढ़ जाती है.
बार-बार ऑन-ऑफ करना