08, April 2025
Pradyumn Thakur
आपने अक्सर देखा होगा कि चिड़या वी शेप में उड़ते है. इसके पीछे का क्या कारण है आइए जानते है.
यह प्रकृति का एक खूबसूरत नजारा है. दरअसल, वे ऐसा एनर्जी बचाने के लिए करते हैं.
आगे वाला पक्षी हवा को काटता है. इससे पीछे के पक्षियों को हवा का सहारा मिलता है.
इस तरह लंबी उड़ान आसान हो जाती है. वैज्ञानिकों ने इबिस पक्षियों पर अध्ययन किया.
पता चला कि वे सही समय और जगह पर उड़ते हैं. हर पक्षी अपने पंखों को सही ढंग से हिलाता है.
इससे वे हवा की लहरों का फायदा उठाते हैं. बड़े पक्षी जैसे हंस और सारस भी ऐसा करते हैं.
छोटे पक्षियों को यह फायदा कम मिलता है. यह सब टीमवर्क और समझदारी से होता है. इसीलिए V शेप पक्षियों के लिए खास है!