आखिर दिन के मुकाबले रात में ही ट्रेनों की रफ्तार क्यों हो जाती है तेज

14 March 2025

Satish Vishwakarma

क्या आपने कभी महसूस किया है कि रात में ट्रेनें दिन की तुलना में तेज चलती हैं? यह सिर्फ आपका भ्रम नहीं है, बल्कि इसके पीछे कई कारण हैं. आइए जानते हैं कि रात में ट्रेनें ज्यादा रफ्तार से क्यों दौड़ती हैं.

दिन की तुलना में रात में तेज

दिन में रेलवे ट्रैक पर यात्री ट्रेनें, मालगाड़ियाँ और लोकल ट्रेनें लगातार दौड़ती हैं, जिससे भीड़भाड़ होती है. लेकिन रात में ट्रैफिक कम होने से ट्रेनें बिना रुकावट के तेज गति से चल सकती हैं. 

कम ट्रैफिक

दिन के समय ट्रेनें अधिकतर स्टेशनों पर रुकती हैं ताकि सभी यात्री चढ़-उतर सकें. लेकिन रात में छोटे स्टेशनों को अक्सर छोड़ दिया जाता है, जिससे ट्रेनें बिना रुके लंबी दूरी तय कर सकती हैं.

कम स्टॉपेज, ज्यादा स्पीड

रात में कम ट्रैफिक होने के कारण सिग्नलिंग सिस्टम ज्यादा प्रभावी होता है. अधिकतर समय ट्रेनों को हरा सिग्नल मिलता है, जिससे वे बिना रुकावट के चल सकती हैं. 

 सिग्नलिंग में कोई बाधा नहीं 

रात की लंबी दूरी की ट्रेनें टाइम टेबल के अनुसार चलती हैं. इन्हें प्राथमिकता दी जाती है, जिससे ये कम स्टॉपेज के साथ तेज गति से अपनी मंजिल तक पहुँचती हैं.

 टाइम टेबल के अनुसार

रात में तापमान ठंडा रहता है, जिससे रेलवे ट्रैक स्थिर रहता है. दिन में गर्मी के कारण पटरियों का विस्तार होता है, जिससे ट्रेनों को धीमी गति से चलना पड़ता है. 

 अनुकूल मौसम परिस्थितियां

दिन में पटरियों की मरम्मत और दूसरी रखरखाव कार्य चलते रहते हैं, जिससे ट्रेनें धीमी हो जाती हैं. लेकिन रात में ऐसे काम नहीं होते, जिससे ट्रेनों को पूरी गति से चलने का मौका मिलता है. 

 कोई रखरखाव कार्य नहीं

रात में ज्यादातर मालगाड़ियां चलती हैं, जिससे यात्री ट्रेनों के लिए ट्रैक्स खाली रहते हैं और वे बिना किसी रुकावट के तेजी से सफर तय कर सकती हैं. 

 मालगाड़ियों की प्रमुखता