04 April 2025
Soma Roy
अक्सर लोगों को किसी से हाथ मिलाते या दरवाजे का हैंडल पकड़ने या कोई और सामान छूने पर करंट का झटका लगाता है, इससे बहुत लोग डर जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है इसकी असली वजह क्या है.
अचानक बॉडी में करंट लगने के पीछे की वजह स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी है. जब शरीर में बिजली का चार्ज जमा हो जाता है और तब आप किसी चीज को छूते हैं तो करंट का एहसास होता है.
स्टैटिक बिजली का खेल
सर्दियों में या सूखे मौसम में हवा में नमी कम होती है. इससे स्टैटिक चार्ज आसानी से बनता और जमा होता है. इसके अलावा शरीर में नमी कम हाेने से भी झटका लगता है.
सूखी हवा है जिम्मेदार
ऊनी स्वेटर, सिंथेटिक कपड़े या मोजे पहनकर कालीन पर चलने या कुछ छूने पर ये रगड़ खाता है, इससे बिजली पैदा होती है. तभी आपको झटका लग सकता है.
कपड़ों का रगड़ना
आपका शरीर भी एक छोटी बैटरी की तरह काम करता है. बाल, त्वचा और कपड़े मिलकर चार्ज इकट्ठा करते हैं, जो बाहर निकलने का मौका ढूंढता है. नमी कम होते ही ये बाहर आ जाता है.
शरीर बना बैटरी
दरवाजे का हैंडल, कार का गेट या चाबी जैसी मेटल की चीजें चार्ज को तेजी से ट्रांसफर करती हैं. इसलिए इनको छूते ही करंट का झटका लगता है.
मेटल है ट्रिगर
घर में हीटर या AC चल रहा हो, तो हवा और सूखी हो जाती है. वातावरण और शरीर में नमी कम होने से स्टैटिक चार्ज बनने की रफ्तार बढ़ जाती है. ऐसे में झटका ज्यादा लगता है.
कम नमी से परेशानी
इस करंट से बचने के लिए हाथों को हल्का गीला करें या मॉइश्चराइजर लगाएं. नमी शरीर में जमा चार्ज को कम करती है.
कैसे बचें?