आखिर क्यों CNG भराते वक्त गाड़ी से उतरना होता है बाहर, जानें वजह 

20 March 2025

Satish Vishwakarma

CNG का इस्तेमाल आमतौर पर ऑटो, रिक्शा, बसों और कारों में किया जाता है. ग्लोबल वार्मिंग को कम करने और प्रदूषण घटाने के लिए आजकल सीएनजी वाले वाहनों का अधिक से अधिक उपयोग किया जा रहा है.   

CNG का इस्तेमाल

क्या आपने कभी सोचा है कि जब गाड़ी में CNG भरी जा रही हो, तो उसमें बैठे ड्राइवर समेत सभी को बाहर क्यों उतरना पड़ता है?  

CNG भरवाते वक्त गाड़ी से क्यों उतरना होता है?  

कभी-कभी CNG भरवाने के लिए जब लोगों को गाड़ी से उतरने के लिए कहा जाता है, तो लोग नाराज हो जाते हैं. लेकिन CNG भरवाने के दौरान गाड़ी से उतरना जरूरी होता है. आइए जानते हैं इसके कारण

क्या है कारण?  

जब गाड़ी में CNG भरी जाती है, तो सुरक्षा के लिहाज से सभी को गाड़ी से उतरने के लिए कहा जाता है, क्योंकि CNG टैंक में अधिक दबाव के साथ भरी जाती है. 

CNG को हाई प्रेशर में भरा जाता है  

यदि रिफिलिंग के दौरान किसी कारणवश CNG का लीकेज हो जाता है, तो गाड़ी में बैठे लोगों को बचने का एक मौका मिल सके, यही कारण है कि उन्हें गाड़ी से बाहर निकाल दिया जाता है.  

लीकेज होने पर सुरक्षा  

CNG की महक से कई लोगों को परेशानी होती है. गाड़ियों में अक्सर CNG लीकेज के कारण सिर दर्द, उल्टी और चक्कर आने जैसी समस्याएं होती हैं. यह भी एक बड़ी वजह है.   

CNG की महक 

CNG पंप का मीटर पेट्रोल और डीजल के मुकाबले थोड़ा अलग होता है. ऐसे में मीटर की सही मॉनिटरिंग के लिए गाड़ी से बाहर निकलना जरूरी होता है.  

मीटर की मॉनिटरिंग  

CNG नॉब की वजह से भी कभी-कभी रिफिलिंग में समस्या आ सकती है, इसलिये गाड़ी में बैठे सभी लोगों को बाहर निकलने की सलाह दी जाती है.

CNG नॉब