भूल जाइए पुराने तरीके, Gold ETF से सोने में निवेश करें और जोखिम घटाएं!
02 Nov 2024
Tejaswita Upadhyay
गोल्ड ETF एक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है जो स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेड होता है और शुद्ध सोने की कीमतों से जुड़ा होता है.
गोल्ड ETF में निवेश 99.5% या उससे अधिक शुद्धता वाले सोने के बार द्वारा समर्थित होता है जिससे धोखाधड़ी की संभावना खत्म होती है.
Gold ETFs में फिजिकल गोल्ड के मुकाबले कम लागत पर निवेश किया जा सकता है.
Gold ETF से सोने में निवेश आसान हो जाता है क्योंकि आपको स्टोरेज की चिंता नहीं होती.
गोल्ड ETF को कभी भी और कहीं भी स्टॉक एक्सचेंज पर आसानी से बेचा या खरीदा जा सकता है, जिससे निवेश में लचीलापन आता है.
लंबे समय तक होल्ड करने पर गोल्ड ETF में टैक्स भी कम लगता है, जिससे रिटर्न बढ़ता है.
Gold ETFs एक्सचेंज पर अपने निवेशकों को लिक्विडिटी भी देता है.
गोल्ड ETFs के जरिए छोटे निवेशक भी एक यूनिट खरीदकर निवेश शुरू कर सकते हैं.
गोल्ड ETFs आपके पोर्टफोलियो में संतुलन और स्थिरता लाकर संपत्ति बनाने में सहायक हैं.