Pi Coin को क्यों कहा जा रहा गरीबों का बिटकॉइन, क्या सच में कर देगा मालामाल? 

20 Feb 2025

Yateendra Lawaniya

Pi Coin की माइनिंग आपके स्मार्टफोन से भी हो सकती है. यही चीज इसे यूनीक बनाती है. जबकि, Bitcoin जैसी करेंसी के लिए हाईएंड डेडिकेटेड हार्डवेयर की जरूरत होती है. 

Bitcoin से कैसे अलग?

पाई कॉइन को किसी भी मोबाइल से बिना एक्सट्रा बिजली के माइन जा सकता है. जबकि, बिटकॉइन की माइनिंग में भारी बिजली खर्च होती है. इस तरह पाई कॉइन की माइनिंग सस्ती है.

किस कॉइन की माइनिंग सस्ती

पाई कॉइन आम लोगों को बिना महंगे उपकरण के क्रिप्टो माइनिंग का मौका इसे को लोकतांत्रिक बना रहा है. अब तक क्रिप्टो माइनिंग पर अमीरों का कब्जा था.

क्यों गेम चेंजर है Pi Coin 

Crypto Currency डेवलपर Pi Network ने 20 फरवरी, 2025 को Pi Coin की माइनिंग के लिए Mainnet प्लेटफॉर्म लॉन्च किया. इसके जरिये आम लोग भी इसकी माइनिंग कर पाएंगे.

कब लॉन्च हुआ Pi Coin

Pi Coin को खरीदने और ट्रेड करने का सबसे पापुलर एक्सचेंज OKX है, जहां जिसके पिछले 24 घंटों में इसका ट्रेडिंग वाल्यूम 20,18,51,191 डॉलर का रहा है. Gate.io और Bitget पर भी इसकी ट्रेडिंग होती है.

कहां से खरीदें Pi Coin

Pi Coin 20 फरवरी को जैसे ही लॉन्च हुआ, कुछ ही देर में इसकी वैल्यू 1.97 हो गई. हालांकि, बाद में 49% टूटकर 0.6539 डॉलर के भाव पर ट्रेड करने लगा. 

लॉन्च होते ही 2 डॉलर हुई वैल्यू

Pi Network के टेस्टनेट पर पहले से ही लाखों Pi Coin को माइन किया जा चुका है. अब इसके लिए मेननेट प्लेटफॉर्म खोला गया है, जहां से माइनर अपने कॉइन बेच पाएंगे.

माइनर्स की लगी लॉटरी

पाई कॉइन की माइनिंग बेहद आसान है. पाई नेटवर्क ऐप डाउनलोड करें. इस ऐप पर सिंपल स्टेप्स में अकाउंट क्रिएट करें और माइनिंग शुरू कर दें. वहीं, खरीदने या बेचने के लिए OKX का इस्तेमाल कर सकते हैं.  

आप कैसे कर सकते हैं कमाई?

Fortune India की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Pi Network अगर मेननेट के साथ Pi Coin को बाइनेंस और बायबिट जैसे एक्सचेंज पर लिस्ट करा लेता है, तो इसकी कीमत 500 डॉलर तक जा सकती है. 

कर सकता है मालामाल