22 Feb 2025
Satish Vishwakarma
जब कभी आप ट्रेन से सफर करते हैं, तो स्टेशन और रेलवे लाइन से लेकर ट्रेन पर भी आपको अलग-अलग तरह के शब्द या संकेत दिखाई देते हैं.
इन संकेतों या शब्दों का अपना खास मतलब होता है. जो अपने आप में कई तरह की जानकारी समेटे हुए होते हैं.
कई तरह की जानकारी
कुछ स्टेशन ऐसे भी देखे होंगे, जिनके नाम के पीछे रोड शब्द लगा रहता है. हालांकि, उस शहर के नाम में रोड शब्द नहीं होता, पर स्टेशन पर शहर का नाम लिखते हुए उसमें रोड जोड़ दिया जाता है.
रोड़ शब्द का मतलब
रांची रोड, आबू रोड और हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशनों के नाम के पीछे रोड लिखा है. लेकिन असल में इन शहरों के नाम में रोड नहीं है. आखिर ऐसा क्यों किया जाता है.
रांची रोड
रेलवे स्टेशन के नाम के पीछे रोड शब्द यह जानकारी देने के लिए लगा होता है कि वह शहर से दूर है.
क्या है रोड का मतलब
आपको रोड से होते हुए शहर तक जाना पड़ेगा. रेलगाड़ी आपको शहर से कुछ दूरी पर उतारती है.
शहर से दूरी
भारतीय रेल के अधिकारी के मुताबिक, रेलवे स्टेशन के साथ 'रोड' शब्द का जुड़ा होना यह इंगित करता है कि उस शहर जाने के लिए इस रेलवे स्टेशन से एक रोड जाती है.
रेलवे स्टेशन से सड़क की दूरी
ऐसे स्टेशन से शहर 2 किलोमीटर से लेकर 100 किलोमीटर तक भी दूर हो सकता है. उदाहरण के लिए कोडाईकनाल रोड से कोडाईकनाल शहर 79 किलोमीटर दूर है.
ऐसे समझें