25 Sep 2024
Pradyumn Thakur
आज के इस दौर में लगभग सभी लोग निवेश कर रहे है. निवेश अगर सूझबूझ के साथ किया जाए तो यह किसी न किसी तरीके से आपको लाभ ही देकर जाएगा.
ऐसे में आपके मन में आता होगा कि निवेश का कौन सा तरीका सबसे सुरक्षित और बेहतर है.
वैसे तो निवेश के लगभग हर तरीके में कुछ न कुछ जोखिम है, लेकिन SIP को इन्वेस्टमेंट अच्छा तरीका माना जा रहा है. आईए जानते है क्यों.
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया ( AMFI ) द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले 14 लगातार महीनों से, कुल SIP प्रवाह महीने दर महीने बढ़ रहा है.
म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश करना कहीं ज्यादा सुविधाजनक है. आप अपने खाते को ऑटो इन्वेस्ट पर रख सकते हैं ताकि हर हफ़्ते/महीने/तिमाही में नियमित निवेश हो सके.
जब आप म्यूचुअल फंड की छोटी यूनिट्स में निवेश करते हैं, तो इसे एक किस्त में बड़ी रकम निवेश करने के बजाय कहीं ज्यादा सुविधाजनक माना जाता है.
बड़ी रकम जमा करने के लिए अनुशासन की आवश्यकता होती है. केवल अनुशासित होकर, आप एक बड़ी राशि बना सकते हैं, बशर्ते आप इसे लंबे समय तक करते रहें.