मॉरिसस में लोग कमाते है लाखों, टैक्स के मामलें में मौज ही मौज

11 March 2025

Pradyumn Thakur

मॉरिशस में किसी भी देश के नागरिक को बहुत ही कम टैक्स देना पड़ता है. आइए विस्तार से जानते है.

कम देना पड़ता है टैक्स

विदेशी आय पर टैक्स केवल तब लगता है जब वह आय मॉरिशस में प्राप्त होती है. यदि व्यक्ति की नौकरी मॉरिशस में है तो उसका वेतन भी मॉरिशस की इनकम मानी जाती है.

ये हैं नियम

1 जुलाई 2023 से मॉरिशस सरकार ने एक प्रोग्रेसिव टैक्स सिस्टम लागू हुआ है. इसके मुताबिक 390,000 MUR तक की इनकम पर 0 फीसदी टैक्स लगता है.

नया टैक्स सिस्टम किया लागू

इसके बाद 40,000 MUR (390,001 से 430,000 MUR तक) पर 2 फीसदी टैक्स लगता है.

इतना लगता है टैक्स

उसके बाद फिर 40,000 MUR (430,001 से 470,000 MUR तक) पर 4 फीसदी टैक्स लगता है.

 4 फीसदी का टैक्स

इसके बाद 60,000 MUR (470,001 से 530,000 MUR तक) पर 6 फीसदी टैक्स लगता है.

6 फीसदी का टैक्स

मॉरिशस में एवरेज सैलरी 22 हजार से 75 हजार MUR तक होता है. 1 भारतीय रुपया 0.52 मॉरिशस रुपया के बराबर होता है. 

इतनी है एवरेज सैलरी