04 April 2025
Soma Roy
लैपटॉप गर्म हो रहा है और बार-बार हैंग कर रहा है, ये ओवरहीटिंग की समस्या आजकल ज्यादातर देखने को मिलती हैं. बहुत से लोग इसका यूज कम समय के लिए करते हैं तब भी ये ओवरहीट होता है, तो क्या है इसकी वजह और इससे कैसे बचें जानें तरीके.
लैपटॉप के वेट्स या फैन में धूल जमा होने से ये हवा को रोकते हैं, इससे लैपटॉप चलाने पर ये गर्म होने लगता है. ओवरहीट से बचने के लिए इसे छोटे ब्रश या कैन ऑफ एयर से इसे साफ करें.
साफ-सफाई है जरूरी
ओवरहीटिंग की समस्या से बचने के लिए कूलिंग पैड लें, जिसमें फैन लगा हो. ये लैपटॉप के नीचे हवा का फ्लो बढ़ाता है और उसे ठंडा रखता है. गेमिंग या ज्यादा काम करने वालों के लिए ये बेस्ट है.
कूलिंग पैड का यूज
लैपटॉप को बेड, सोफा या तकिए पर न चलाएं. मुलायम सतह वेंट्स को ब्लॉक करती हैं. इसलिए हमेशा टेबल या हार्ड सरफेस पर इसे रखें.
सही जगह पर रखें
लैपटॉप की पावर सेटिंग्स को "बैलेंस्ड" या "पावर सेवर" मोड पर रखें. क्योंकि हाई परफॉर्मेंस मोड ज्यादा गर्मी पैदा करता है. इससे लैपटॉप ओवरहीट करने लगता है, इसे सही करने के लिए इसे कंट्रोल पैनल से बदलें.
पावर सेटिंग्स चेक करें
एक साथ कई प्रोग्राम चलाने से प्रोसेसर पर लोड बढ़ता है और लैपटॉप हीट करने लगता है. इस परेशानी से बचने के लिए टास्क मैनेजर खोलें और अनचाहे ऐप्स को बंद कर दें.
बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें
लैपटॉप पुराना हो तो थर्मल पेस्ट सूख सकता है, जो प्रोसेसर की गर्मी को कूलर तक नहीं पहुंचाता. इस समस्या को दूर करने के लिए किसी टेक्नीशियन की मदद लें.
थर्मल पेस्ट की जांच
BIOS और ड्राइवर्स को अपडेट करें. पुराने सॉफ्टवेयर से सिस्टम ओवरलोड हो सकता है, जिससे ओवरहीटिंग बढ़ती है. अगर सब करने के बाद भी दिक्कत बनी रहे, तो सर्विस सेंटर जाएं.
अपडेट रखें सिस्टम