इस शहर में अरबपति रचा रहे हैं शादी, जानें क्‍यों बना हॉट

11 Dec, 2024

Soma Roy

सर्दियों का सीजन यानी शादियों के सीजन के नाम से भी जाना जाता है. इन‍ दिनों देश में भी शादी का ट्रेंड जोरों पर है.

शादी सीजन का ट्रेंड

आम लोगों के अलावा देश के बड़े-बड़े अरबपति और नामी लोग भी शादी के बंधन में बंध रहे हैं. वह भारत के एक खास शहर में वेडिंग फंग्‍शन करना पसंद कर रहे हैं.

फेवरेट वेडिंग डेस्टिनेशन

अरबपतियों के इस पसंदीदा वेडिंग डेस्टिनेशन का नाम उदयपुर है. यह अपनी खूबसूरती और महलों के लिए मशहूर है. 

उदयपुर है फेवरेट 

मशहूर अरबपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की भी प्री वेडिंग सेरेमनी उदयपुर में ही आयोजित की जा रही है. वही दीवा शाह से शादी करेंगे.

गौतम अडानी के बेटे  का फंग्‍शन 

जीत अडानी के प्री वेडिंग फंग्‍शन्‍स के लिए उदयपुर के तीन 5 स्टार होटल बुक किए गए हैं जो कि लेक पैलेस, लीला पैलेस और उदय विलास हैं.

बुक किए गए 5 स्‍टार होटल

उदयपुर अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. राजस्‍थानी कल्‍चर को पेश करने वाले बड़े-बड़े शाही महल यहां की पहचान है, यही वजह है कि यह जगह लोगों का फेवरेट है.

खूबसूरती के लिए है मशहूर 

उदयपुर, जीत अडानी के अलावा कई और दिग्‍गजों का भी पसंदीदा डेस्टिनेशन रहा है. इसी शहर में देश के सबसे अमीर शख्‍स मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की भी प्री-वेडिंग सेरेमनी यहीं हुई थी.

ईशा अंबानी की भी हुई  थी प्री-वेडिंग 

ईशा अंबानी के अलावा आमिर खान की बेटी इरा खान की भी उदयपुर में शादी हुई थी. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने भी यहां फेरे लिए थे.

इन शख्‍स ने भी रचाई शादी 

बैडमिंटन प्‍लेयर पीवी सिंधु भी 22 दिसंबर को यहां शादी रचाने वाली हैं. सनी देओल के भतीजे ने भी यहां सात फेरे लिए थे.

पीवी सिंधु लेंगी सात फेरे