11 Dec, 2024
Soma Roy
सर्दियों का सीजन यानी शादियों के सीजन के नाम से भी जाना जाता है. इन दिनों देश में भी शादी का ट्रेंड जोरों पर है.
आम लोगों के अलावा देश के बड़े-बड़े अरबपति और नामी लोग भी शादी के बंधन में बंध रहे हैं. वह भारत के एक खास शहर में वेडिंग फंग्शन करना पसंद कर रहे हैं.
अरबपतियों के इस पसंदीदा वेडिंग डेस्टिनेशन का नाम उदयपुर है. यह अपनी खूबसूरती और महलों के लिए मशहूर है.
मशहूर अरबपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की भी प्री वेडिंग सेरेमनी उदयपुर में ही आयोजित की जा रही है. वही दीवा शाह से शादी करेंगे.
जीत अडानी के प्री वेडिंग फंग्शन्स के लिए उदयपुर के तीन 5 स्टार होटल बुक किए गए हैं जो कि लेक पैलेस, लीला पैलेस और उदय विलास हैं.
उदयपुर अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. राजस्थानी कल्चर को पेश करने वाले बड़े-बड़े शाही महल यहां की पहचान है, यही वजह है कि यह जगह लोगों का फेवरेट है.
उदयपुर, जीत अडानी के अलावा कई और दिग्गजों का भी पसंदीदा डेस्टिनेशन रहा है. इसी शहर में देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की भी प्री-वेडिंग सेरेमनी यहीं हुई थी.
ईशा अंबानी के अलावा आमिर खान की बेटी इरा खान की भी उदयपुर में शादी हुई थी. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने भी यहां फेरे लिए थे.
बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु भी 22 दिसंबर को यहां शादी रचाने वाली हैं. सनी देओल के भतीजे ने भी यहां सात फेरे लिए थे.