विंडो की इन शॉर्टकट Keys से होगा घंटों का काम मिनटों में

18 Oct 2024

Devesh Pandey

अगर आप भी लैपटॉप और कंप्यूटर पर काम करते हैं और कम समय में अपने टारगेट को पूरा करना चाहते हैं. तो ये कुछ शॉर्टकट  Keys हैं, जिनसे आपका काम आसान हो जाएगा.

विंडो  Keys

विंडो और डॉट की प्रेस करने से आप सीधे इमोजी वाले टैब पर पहुंच जाते हैं.

विंडो प्लस डॉट

विंडो प्लस E की से आप सीधे फाइल एक्सप्लोरर को ओपन कर सकते हैं.

विंडो प्लस E

इस शॉर्टकट की मदद से सारी विंडो मिनीमाइज हो जाती है और डेस्कटॉप से ऑपरेट कर सकते हैं.

विंडो प्लस D

इन  Keys की मदद से आप स्क्रीनशाट ले सकते हैं और स्क्रीन रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं.

विंडो, शिफ्ट और S

विंडो प्लस G की मदद से सीधे गेम बार को ओपेन किया जा सकता है.

विंडो प्लस G

विंडो प्लस h प्रेस करने के बाद आप वाइस टाइपिंग कर सकते हैं.

विंडो प्लस h

विंडो और आई बटन प्रेस करके आप सीधे सेटिंग के ऑप्शन पर पहुंच जाएंगे.

 विंडो प्लस I

विंडो प्लस L की  से आप अपने पीसी की स्क्रीन लॉक कर सकते हैं.  

विंडो प्लस L