31 March 2025
Pradyumn Thakur
आप अपने नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है.
इसके लिए एक सस्ता तरीका है कि आप HDMI केबल और लैपटॉप का इस्तेमाल करके आप नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल सकते हैं.
HDMI केबल की कीमत 179 रुपये से शुरू होती है. सबसे पहले अपने लैपटॉप में HDMI पोर्ट चेक करें.
HDMI केबल को लैपटॉप और टीवी से जोड़ें. टीवी रिमोट से इनपुट को HDMI पर सेट करें.
लैपटॉप की स्क्रीन टीवी पर दिखने लगेगी. अब आप लैपटॉप पर नेटफ्लिक्स या कोई वीडियो चला सकते हैं.
वीडियो को फुल स्क्रीन करें और टीवी पर देखें. पिक्चर क्वालिटी ठीक रहती है पर थोड़ी कम हो सकती है.
स्मार्ट टीवी स्टिक या सेट-टॉप बॉक्स से बेहतर क्वालिटी मिलती है. ये तरीका मुफ्त और आसान है. इस ट्रिक से आप बड़े स्क्रीन पर मजे ले सकते हैं.