इस ट्रिक से घंटों चलेगी फोन की बैटरी

06 April 2025

Pradyumn Thakur

आज के इस दौर में फोन के बिना दिन गुजारना मुश्किल है. ऐसे में आपके फोन का चार्जिंग भी खत्म हो जाता होगा.

मुश्किल है दिन गुजारना

आइए आपको बताते है कि आप कैसे इन ट्रिक का इस्तेमाल करके अपने फोन के बैटरी को खत्म होने से बचा सकते है.

इन ट्रिक का करें इस्तेमाल

फोन में पावर सेविंग मोड ऑन करें. स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम करें. साथ ही डार्क मोड का इस्तेमाल कर सकते है.

पावर सेविंग मोड

स्क्रीन टाइम आउट को कम समय पर सेट करें. बैकग्राउंड में चलने वाली ऐप्स को बंद करें.

स्क्रीन टाइमआउट

नोटिफिकेशन को कम करें. लोकेशन सर्विस को ऑफ करें. फोन को बहुत गर्म या ठंडे जगह से बचाएं.

नोटिफिकेशन

चार्ज पूरा होने पर फोन हटा लें. स्लो चार्जर का इस्तेमाल करें. फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट रखें.

सॉफ्टवेयर अपडेट रखें

खराब सिग्नल में एयरप्लेन मोड ऑन करें. ब्लूटूथ, वाई-फाई, और जीपीएस ऑफ रखें. हमेशा ऑन डिस्प्ले को बंद करें.

ऑन डिस्प्ले को बंद करें