29 March 2025
Satish Vishwakarma
गर्मी के सीजन में घर के अंदर भी तापमान बढ़ जाता है, लेकिन कुछ आसान और कारगर उपाय अपनाकर आप अपने घर को ठंडा रख सकते हैं. ये उपाय न सिर्फ ठंडक देंगे बल्कि बिजली की खपत भी कम करेंगे. आइए जानते हैं.
धूप से बचाव के लिए सबसे पहले खिड़कियों और दरवाजों पर गहरे या ब्लैकआउट पर्दे लगाएं. हल्के रंग के पर्दे सूरज की किरणों को परावर्तित कर सकते हैं और कमरे को ठंडा रख सकते हैं.
पर्दे से धूप को रोकें
रात के समय जब तापमान गिरता है, तो खिड़कियां और दरवाजे खोलकर ताजी हवा को घर के अंदर आने दें. क्रॉस-वेंटिलेशन से गर्म हवा बाहर निकल जाती है और ठंडी हवा का बहाव अच्छा रहता है.
रात में वेंटिलेशन का फायदा उठाएं
छत के पंखे और स्टैंड फैन का सही इस्तेमाल करने से भी घर को ठंडा रखा जा सकता है. अगर बहुत ज्यादा गर्मी महसूस हो रही हो, तो एक बड़े कटोरे में बर्फ डालें और उसे पंखे के सामने रख दें. इससे ठंडी हवा कमरे में फैलती है और तापमान जल्दी कम होता है.
पंखे का सही तरीक से करें इस्तेमाल
गर्मी के मौसम में घर के अंदर सूती कपड़े और बेडशीट का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा रहता है. सूती कपड़े न सिर्फ हल्के होते हैं बल्कि गर्मी को कम सोखते हैं और सोते समय ठंडक का अहसास कराते हैं.
सूती कपड़ों का उपयोग करें
घर के अंदर कुछ हरे-भरे पौधे लगाने से भी ठंडक बनी रहती है. एलोवेरा, स्नेक प्लांट और पीस लिली जैसे पौधे हवा को शुद्ध करते हैं और घर के अंदर नमी बनाए रखते हैं. इससे वातावरण में ताजगी बनी रहती है.
हरे-भरे पौधों से ठंडक पाएं
अगर घर बहुत ज्यादा गर्म हो रहा हो, तो फर्श पर हल्का गीला कपड़ा फेरें या हल्की पोंछा लगाएं. पानी की ठंडी नमी कमरे के तापमान को कम करने में मदद करती है. इसी तरह, अगर पर्दों पर हल्का पानी स्प्रे किया जाए, तो हवा के संपर्क में आते ही कमरे में ठंडक बढ़ जाती है.
फर्श और पर्दों को हल्का गीला करें
दिन में जितना हो सके, घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का कम से कम इस्तेमाल करें. टीवी, ओवन, और बल्ब से भी गर्मी निकलती है, जिससे कमरे का तापमान बढ़ सकता है. LED बल्ब का इस्तेमाल करें क्योंकि वे कम गर्मी पैदा करते हैं और बिजली की खपत भी कम करते हैं.
दिन में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का करें कम इस्तेमाल