20 Apr 2025
Pradyumn Thakur
भारत में हर जगह तरह-तरह के ड्रिंक्स फेमस हैं. हमारे समाज में महिलाएं के शराब पीने को गलत माना जाता है. ऐसे में अगर मैं आपको कहूं कि भारत के कुछ राज्यों में महिलाएं और राज्यों के मुकाबले ज्यादा शराब पीती हैं.
नेशनल फैमली हेल्थ सर्वे (NFHS-5) के 2019-2021 के सर्वे में यह पाया गया कि कुछ राज्यों में महिलाएं ज्यादा शराब पीती हैं. आइए जानते हैं.
अरुणाचल प्रदेश में महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं. इस राज्य में लगभग 24.2 फीसदी महिलाएं शराब पीती हैं. यहां की संस्कृति में मेहमानों को चावल से बनी बीयर ‘अपोंग’ पेश किया जाता है.
सिक्किम में महिलाएं शराब पीने के मामले में दूसरे नंबर पर है. यहां 16.2 फीसदी महिलाएं शराब का सेवन करती हैं. यहां घरों में ही बाजरे से फरमेंटेड बीयर ‘छांग’ बनाया जाता है.
असम की 7.3 फीसदी महिलाएं शराब पीती हैं. राज्य की आदिवासी लोगों की परंपरा में ड्रिंक्स और व्हिस्की पिया जाता है.
तेलंगाना की 6.7 फीसदी महिलाएं शराब पीती हैं. चौकाने वाली बात यह है कि शहर की तुलना ग्रामीण महिलाएं ज्यादा शराब पीती हैं.
झारखंड की 6.1 फीसदी महिलाएं शराब पीना पसंद करती हैं. यहां की आदिवासी महिलाएं शराब का सेवन करती हैं.
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह की 5 फीसदी महिलाएं शराब पीना पसंद करती हैं. यहां के आदिवासी लोग हंडिया, टोडी और कई तरह के पेय पदार्थ बनाते हैं.
छत्तीसगढ़ की 4.9 फीसदी महिलाएं शराब पीती हैं. यहां की संस्कृति में व्हिस्की और वोदका पीना आम बात है.