मछली पालन से महिला की बदली किस्मत, कर रही लाखों रुपये की कमाई

16 Feb 2025

Bankatesh kumar

खेती-किसानी में अब महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. इससे महिलाएं न केवल आत्मनिर्भर बन रही हैं, बल्कि पूरे घर की जिम्मेदारियां भी अपने कंधों पर उठा रखी हैं.

जिम्मेदारियां

आज हम एक ऐसी ही सफल महिला किसान के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनकी तारीफ पीएम मोदी भी कर चुके हैं. क्योंकि ये महिला किसान मछली पालन के साथ सिंघाड़े की खेती से लाखों रुपये की कमाई कर रही हैं.

सिंघाड़े की खेती

दरअसल, हम जिस महिला किसान के बारे में बात करने जा रहे हैं, उनका नाम मंजू रानी कश्यप है. वे गाजियाबाद के दुहाई की रहने वाली हैं. वे पिछले कई साल से मछली पालन कर रही हैं.

मंजू रानी कश्यप

Money9Live से बात करते हुए मंजू रानी कश्यप ने बताया कि सिंघाड़े की खेती और मछली पालन से उनकी जिन्दगी बदल गई है. अब दोनों बिजनेस से साल में लाखों रुपये की कमाई कर रही हैं.

लाखों रुपये की कमाई

मंजू रानी सिंघाड़े की खेती के साथ ही वे उसी तालाब में मछली पालन करती हैं.साल 2022 में उन्होंने 3 लाख रुपये की मछली बेची थीं. लेकिन लागत 1 लाख 10 हजार रुपये आई थी.

मछली पालन

यानी उन्हें 1 लाख 80 हजार रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. उन्होंने कहा कि वे फरवरी महीने के दौरान तालाब में मछली का जीरा डालती हैं. एक साल के अंदर मछली बिकने के लिए तैयार हो जाती है.

तालाब

एक मछली का वजन कम से कम एक किलो होता है. महिला किसान ने बताया कि 100 रुपये से 300 रुपये किलो की दर से उनके तालाब की मछलियां बिक जाती हैं.

मछली का वजन 

अभी उनके तालाब में कतला, रोहू, सिल्वर और ग्रास कॉर्प मछलियां हैं. उन्होंने कहा कि इस साल भी 14 बीघे के तालाब मछली का पालन शुरू किया है. इसके ऊपर करीब 2 लाख रुपये का खर्च आया है.

ग्रास कॉर्प मछलियां

लेकिन उन्हें 70 क्विंटल मछली उत्पादन की उम्मीद है, जिससे 7 लाख रुपये की कमाई होगी. मंजू ने कहा कि उन्होंने तालाब कि किनारों पर 10 तरह के 300 फलदार पेड़ भी लगा रखे हैं. 

फलदार पेड़