18 Feb 2025
Bankatesh kumar
कई लोगों को शराब पीना पसंद है. लोगों की चाहत होती है कि उन्हें अच्छी क्वालिटी की महंगी शराब पीने को मिले. लेकिन इसके लिए जेब ढीली करनी पड़ती है. ऐसे में आज हम विश्व की महंगी शराब के बारे में बात करेंगे,जिनकी कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे.
डोमिन डे ला रोमानी-कोंटी ग्रैंड क्रू 1945 की गिनती दुनिया की महंगी शराब में होती है. यह वाइन फ्रांस के डोमिन रोमानी-कोंटी से आने वाली बरगंडी है. इस वाइन की नीलामी स्विटजरलैंड के जिनेवा में $558,000 (48505162.99 रुपये) हुई थी.
स्क्रीमिंग ईगल कैबरनेट सॉविनन 1992 भी एक महंगी शराब है. इसे 2000 में कैलिफोर्निया में एक चैरिटी नीलामी में $500,000 (43463407.70 रुपये) में बेचा गया था.
जेरोबाम ऑफ चेटो माउटन-रोथ्सचाइल्ड 1945 का उत्पादन नाथनियल रोथ्सचाइल्ड के अंगूर के बागों में किया गया था और इसे पिछले 100 वर्षों में बनी सबसे अच्छी वाइन में से एक माना जाता है.इसकी कीमत $310,700 (27008161.54 रुपये) है.
Cheval Blanc 1947 भी एक महंगी शराब है. फ्रांस के एक कम्यून सेंट-एमिलियन से आने वाली शेवल ब्लैंक 1947 को अब तक की सबसे प्रतिष्ठित विंटेज के रूप में जाना जाता है. इसकी कीमत 304,375 डॉलर यानी 26458349.44 रुपये है.
Château Lafite 1869 रोथ्सचाइल्ड परिवार द्वारा निर्मित पहली विंटेज है. इसकी तीन बोतलों की नीलामी हांगकांग सोथबी में 230,000 डॉलर (19993167.54 रुपये) प्रति बोतल की दर से हुई थी.
Chateau Margaux 1787 बहुत पुरानी शराब है. साल 1787 में इसका उत्पादन शुरू हुआ था. इसी कीमत कीमत $500,000 (43463407.70 रुपये) है.
ब्लॉक 42-कैबरनेट सॉविनन 2004 ऑस्ट्रेलिया के पेनफोल्ड्स की सीमित संस्करण वाली वाइन है. इसे बोतल में नहीं रखा जाता है, बल्कि कांच के वेस्टिबुल के भीतर एक एम्पुल में रखा जाता है. इसकी खुदरा कीमत $168,000 (14603704.99 रुपये) थी.
इसी तरह शैटॉ लाफ़ाइट रोथ्सचाइल्ड 1787 को लगभग 200 साल बाद पेरिस के एक तहखाने में बरामद किया गया था. यह एक बोर्डो था, जिसकी शेल्फ़-लाइफ़ 50 साल है. इसे $156,450 (13599700.27 रुपये) में खरीदा गया था.