22 Dec
Bankatesh kumar
हर किसी का सपना होता है कि उसके पास एक सुन्दर सा घर हो. वह इसके लिए लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों रुपये खर्च करने को तैयार हो जाता है. लेकिन जब आपको कुछ रुपये में घर मिल जाए तो कैसा लगेगा.
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इटली के सांबुका शहर में दुनिया के सबसे सस्ते घरों की बिक्री हो रही है. यह शहर 2019 में तब चर्चा में आया जब इसने अपने कुछ पुराने खाली पड़े घरों की नीलामी शुरू की, जिसकी बोली 1 डॉलर से शुरू हुई.
इसी तरह 5 साल बाद 2024 में अब फिर ऐसे ही खाली पड़े घरों की नीलामी हो रही है, जिनकी बोली करीब 255 रुपये (3 डॉलर) से शुरू हो रही. अपने सस्ते घरों की बिक्री के चलते इटली का यह शहर पर्यटकों के बीच काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.
सिसिली के दक्षिणी द्वीप के बीचों-बीच स्थित एक छोटा सा शहर बिवोना भी है. यहां की भी स्थानीय सरकार ने खाली और वीरान पड़े घरों की बिक्री करने का फैसला लिया है.
उसने एक डॉलर से ज़्यादा का भुगतान करने वाले किसी भी व्यक्ति को टैक्स में रिबेट देने की बात कही है. हालांकि, कई घर खरीदारों को विश्वास नहीं हुआ.
उन्हें संदेह हो रहा था कि भला इतने सस्ते में कोई अपना घर कैस बेच सकता है. उन खरीदारों में से एक अमेरिका की एलेक्जेंड्रा स्टब्स भी हैं, जिन्हें यह सुनकर थोड़ी घबराहट हुई कि उनके एक दोस्त ने एक डॉलर में ऐसा ही एक घर खरीदा है.
सांबुका डि सिसिलिया के मेयर ग्यूसेप कैसिओपो का कहना है कि सस्ते में बेची जा रहीं इमारतें काफी पुरानी और जर्जर हो चुकी हैं. उनमें रहने वाला भी कोई नहीं है. लेकिन इसके बावजूद भी वे दिखने में सुन्दर लगते हैं.
ग्यूसेप कैसिओपो के मुताबिक, घरों की नीलामी की जाती है और सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को बेचा जात है. जीतने वाली बोली को जज के सामने खोला जाता है.
वहीं, भाग लेने के लिए, बोली लगाने वालों को लगभग $5,399 (लगभग 4.5 लाख रुपये) की जमा राशि देनी होती है, जो बोली लगाने वाले के जीतने पर शुरुआती जमा राशि बन जाती है और न जीतने पर वापस कर दी जाती है.