22 Feb 2025
Bankatesh kumar
26 Feb 2025
Bankatesh kumar
हर देश की अपनी-अपनी करेंसी होती हैं. ग्लोबल करेंसी मार्केट में सभी करेंसी की अलग-अलग वैल्यू है.संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त लगभग 180 ग्लोबल करेंसी हैं.
लेकिन बहुत से लोग अपने देश की करेंसी और डॉलर को छोड़ अन्य देश के मुद्राओं के बारे में नहीं जानते हैं. लेकिन इनमें से कुछ करेंसी काफी पुरानी हैं.
ऐसे में आज हम दुनिया कुछ ऐसी पुरानी करेंसी के बारे में बात करेंगे, जिनका इतिहास वर्षो पुराना है, लेकिन पूरे विश्व में लोग उसे नहीं जानते हैं.
अमेरिकी डॉलर पूरे विश्व में फेमस करेंसी है.पूरे विश्व में कारोबार डॉलर में ही होता है. लेकिन यह सबसे पुरानी मुद्रा नहीं है. कई देश की करेंसी अमेरिकी डॉलर से ज्यादा पुरानी हैं.
ब्रिटिश करेंसी पाउंड स्टर्लिंग बहुत पुरानी करेंसी है. यह 12वीं शताब्दी में चलन में आया.किंग हेनरी द्वितीय के शासनकाल के दौरान पाउंड स्टर्लिंग को जारी किया गया.
ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग, यूनाइटेड किंगडम और उसके क्षेत्रों की आधिकारिक मुद्रा है. यह सबसे पुरानी मुद्रा होने के बावजूद आज भी चलन में है.
ब्रिटिश पाउंड के बाद, सर्बियाई दीनार और रूसी रूबल आज भी उपयोग में आने वाली सबसे पुरानी करेंसी हैं. दोनों को 13वीं शताब्दी में पेश किया गया था.
भारतीय रुपये का इतिहास लगभग छठी शताब्दी ईसा पूर्व से शुरू होता है, जब प्राचीन भारतीय राज्यों ने सिक्के जारी करना शुरू किया था.
मौर्य साम्राज्य (322-185 ईसा पूर्व) के दौरान, मानकीकृत पंच-मार्क सिक्के ढाले गए, जिससे व्यापार और वाणिज्य में वृद्धि हुई.