26 Aug 2024
VIVEK SINGH
दुनिया की सबसे अमीर महिला का नाम है ऐलिस वाल्टन
ऐलिस की कुल संपत्ति 95.1 बिलियन डॉलर यानी करीब 8 लाख करोड़ रुपये है
अमीरों की लिस्ट में 18वें स्थान पर और महिलाओं में प्रथम स्थान पर है.
ऐलिस वाल्टन वालमार्ट के फाउंडर सैम वाल्टन की बेटी हैं
इनके दो भाई भी है हैंरोब वाल्टन और जिम वाल्टन
इस साल अबतक वालमार्ट के शेयर 44 फीसदी बढ़े हैं
फ्रांस्वा बेटेनकोर्ट मेयर को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर आ गई हैं
वालमार्ट दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक है