10 Oct 2024
Shashank Srivastava
जून, 2024 तक, मार्केट कैपिटल के आधार पर कंपनीज मार्केट कैप ने बैंकों की एक सूची जारी की है.
जेपी मॉर्गन चेज एक अमेरिकी बैंक है. इसका हेडक्वार्टर न्यू यॉर्क सिटी में है. जेपी मॉर्गन के पास 571.95 बिलियन डॉलर का मार्केट कैप है.
यह भी एक अमेरिकी बैंक है जिसका हेडक्वार्टर चार्लोटे में है. बैंक ऑफ अमेरिका का मार्केट कैप 306.84 बिलियन डॉलर है.
सूची में तीसरे नंबर पर चीन का आईसीबीसी बैंक है. इसका हेडक्वार्टर बीजिंग में है. इस चीनी बैंक का मार्केट कैप 267.34 बिलियन डॉलर है.
चीन के इस एग्रीकल्चर बैंक के पास 203.75 बिलियन डॉलर का मार्केट कैप है. इस बैंक का हेडक्वार्टर भी बीजिंग में है.
सैन फ्रांसिस्को में स्थित इस अमेरिकी बैंक का मार्केट कैप 200.18 बिलियन डॉलर है. इस सूची में वेल्स फार्गो 5वें स्थान पर है.
जैसा कि नाम से पता चल रहा है, यह चीन की बैंक है जिसका हेडक्वार्टर बीजिंग में है. इस बैंक का मार्केट कैप 185.56 बिलियन डॉलर है.
बैंक ऑफ चीन भी चीन के बीजिंग में स्थित है. इस बैंक का मार्केट कैप 173.98 बिलियन डॉलर है.
भारत की इस बैंक का हेडक्वार्टर मुंबई में है. मार्केट कैप के आधार पर इस सूची में यह अकेला बैंक है जिसके पास 164.51 बिलियन डॉलर है.