ये हैं दुनिया के 8 सबसे बड़े बैंक, इस भारतीय बैंक का नाम भी है शामिल!

10 Oct 2024

Shashank Srivastava

जून, 2024 तक, मार्केट कैपिटल के आधार पर कंपनीज मार्केट कैप ने बैंकों की एक सूची जारी की है.

सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाले बैंक

जेपी मॉर्गन चेज एक अमेरिकी बैंक है. इसका हेडक्वार्टर न्यू यॉर्क सिटी में है. जेपी मॉर्गन के पास 571.95 बिलियन डॉलर का मार्केट कैप है.

JP Morgan Chase

यह भी एक अमेरिकी बैंक है जिसका हेडक्वार्टर चार्लोटे में है. बैंक ऑफ अमेरिका का मार्केट कैप 306.84 बिलियन डॉलर है.

Bank of America

सूची में तीसरे नंबर पर चीन का आईसीबीसी बैंक है. इसका हेडक्वार्टर बीजिंग में है. इस चीनी बैंक का मार्केट कैप 267.34 बिलियन डॉलर है.

ICBC

चीन के इस एग्रीकल्चर बैंक के पास 203.75 बिलियन डॉलर का मार्केट कैप है. इस बैंक का हेडक्वार्टर भी बीजिंग में है.

Agriculture Bank of China

सैन फ्रांसिस्को में स्थित इस अमेरिकी बैंक का मार्केट कैप 200.18 बिलियन डॉलर है. इस सूची में वेल्स फार्गो 5वें स्थान पर है.

Wells Fargo

जैसा कि नाम से पता चल रहा है, यह चीन की बैंक है जिसका हेडक्वार्टर बीजिंग में है. इस बैंक का मार्केट कैप 185.56 बिलियन डॉलर है.

China Construction Bank

बैंक ऑफ चीन भी चीन के बीजिंग में स्थित है. इस बैंक का मार्केट कैप 173.98 बिलियन डॉलर है.

Bank of China

भारत की इस बैंक का हेडक्वार्टर मुंबई में है. मार्केट कैप के आधार पर इस सूची में यह अकेला बैंक है जिसके पास 164.51 बिलियन डॉलर है.

HDFC Bank