ये हैं दुनिया के सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले शहर!

08 Oct 2024

Shashank Srivastava

स सूची में लंदन टॉप पर है. यह 10 किमी की यात्रा करने में 37:20 मिनट लगता है. हर साल 148 घंटा लोगों का बर्बाद हो जाता है.

लंदन, यूके

दूसरे स्थान पर डबलिंग है. यहां 10 किमी चलने में 29:30 मिनिट का समय लगता है. हर साल यहां के लोग 158 घंटा भीड़ की वजह से बर्बाद कर देते हैं.

डबलिन, आयरलैंड

इस सूची में टोरंटो तीसरे स्थान पर है. यहां पर लोग 98 घंटा भीड़ में ही बिता देते हैं. 10 किमी की यात्रा के लिए 29 मिनट का समय लगता है.

टोरंटो, कनाडा

मिलान के निवासियों का हर साल 137 घंटा भीड़ में ही बर्बाद हो जाता है. वहीं 10 किमी की यात्रा करने में 28:50 मिनट लगता है.

मिलान, इटली

पेरू के इस शहर में 10 किमी की यात्रा करने में 28:30 मिनट का समय लग जाता है. वहीं हर साल 157 घंटा भीड़ की वजह से बर्बाद हो जाता है.

लीमा, पेरू

भारत में बेंगलुरु सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगह है. यह 10 किमी के लिए 28:10 मिनट का समय लगता है. वहीं हर साल 132 घंटा भीड़ की वजह से बर्बाद हो जाता है.

बेंगलुरु, भारत

बेंगलुरु के बाद पुणे दुनिया का 7वां सबसे ज्यादा भीड़ वाला शहर है. यह हर साल 128 घंटा भीड़भाड़ में ही बर्बाद हो जाता है.

पुणे, भारत