इस पानी की बोतल की कीमत iPhone Pro Max जितनी!

04 Dec 2024

Shashank Srivastava

पानी की जरुरत सभी को है. भारत में आमतौर पर पानी की एक बोतल की कीमत 10-15 रुपये से शुरू हो जाती है.

जल ही जीवन है!

लेकिन क्या आप भरोसा करेंगे कि एक बोतल पानी की कीमत लाखों में भी हो सकती है? हम आपकी मदद करते हैं.

लाखों का पानी

सुनने में यह मजाक जरूर लग सकता है लेकिन असल में पानी की एक ऐसी बोतल भी है जिसकी कीमत में आप एक चमचमाती हुई बाइक खरीद सकते हैं.

पानी की कीमत में बाइक

दरअसल जापान में एक कंपनी है जिसका नाम Fillico है. ये कंपनी ज्वेलरी वाटर प्रोड्यूस करती है. इसके अलावा ये दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतल बेचती है.

जापानी कंपनी

इसकी कीमत 1.15 लाख रुपये हैं. अब इतने रुपये में आप क्या-क्या कर सकते हैं इसकी जानकारी आपको बेहतर पता है.

1.15 लाख रुपया

जापान में इसे नूनोबिकी वाटर कहते हैं. इसके पानी को जापान के कोबे इलाके के झरनों से लाया जाता है.

झरनों से आता है पानी

वेबसाइट पर बोतल के कई फोटोज हैं. इनमें उसे अतरंगी रंगों से सजाया गया है. उसपर स्वारोवस्की क्रिस्टल, सोने की परत और चमकते पंख लगे हुए हैं.

चढ़ी है सोने की परत

बोतल के फोटो को अगर आप ध्यान से देखें तो इसकी बनावट समझ आएगी. इसे काफी बारीकी से डिजाइन किया गया है.

बारीकी से की गई है डिजाइन

बोतल पर तमाम साज सजावट के अलावा पानी की क्वालिटी भी इसकी अधिक कीमत का कारण है. 

क्यों है इतनी कीमत?