यामाहा RX100 से लेकर रॉयल एनफील्ड तक, इन लेजेंड्री बाइक्स की जगह कोई नहीं ले सका

   11 April 2025

Satish Vishwakarma

भारत में कई ऐसी बाइक्स आईं, जिन्होंने लोगों के दिलों पर राज किया और आज भी उन्हें याद किया जाता है। आइए जानते हैं उन 7 बाइक्स के बारे में, जो भारतीय बाइकिंग इतिहास में अमर हो गईं.

लेजेंड्री बाइक्स

1949 में भारत में आई और 1955 से यहीं बनने लगी, यह बाइक अपनी मजबूती और स्टाइल के लिए जानी जाती है. दशकों से यह बाइक शाही अंदाज और दमदार लुक के लिए पसंद की जाती रही है. 

 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

1985 में लॉन्च हुई यह बाइक अपनी शानदार परफॉर्मेंस और भरोसेमंद इंजन के लिए फेमस रही है. हल्की बॉडी और तेज रफ्तार ने इसे यंग जनरेशन की फेवरेट बाइक बना दिया.

यामाहा आरएक्स 100

2001 में लॉन्च हुई यह बाइक भारतीय बाजार में क्रांति ले आई. इसका मस्कुलर डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस इसे युवाओं की पहली पसंद बना दिया.

बजाज पल्सर

1983 में लॉन्च हुई इस बाइक ने माइलेज और लो मेंटेनेंस के कारण लोगों के दिलों में जगह बनाई. इसकी टैगलाइन "फील इट, शट इट, फॉरगेट इट" आज भी लोगों को याद है.

हीरो होंडा सीडी 100

येज्दी रोडकिंग अपनी सादगी और शानदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती थी. यह बाइक रॉयल एनफील्ड को कड़ी टक्कर देती थी और आज भी बाइक लवर्स के बीच इसका नाम जिंदा है.

जावा/येज्दी

1980 में आई इस बाइक में भारत का पहला ट्विन-सिलेंडर इंजन था. यह अपनी पावर और स्पीड के लिए जानी जाती थी और आज भी इसकी कल्ट फॉलोइंग है.

 यामाहा आरडी 350

1999 में लॉन्च हुई यह बाइक भारत की पहली 150 सीसी बाइक थी. इसमें डिस्क ब्रेक और सेल्फ स्टार्ट जैसे मॉडर्न फीचर्स थे. हालांकि, ज्यादा मेंटेनेंस की वजह से 2005 में इसे बंद कर दिया गया.

हीरो होंडा सीबीजेड