18 Jan 2025
Shashank Srivastava
देश में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 चल रहा है. इसके लिए दुनिया भर की कंपनियां अपनी गाड़ियां पेश कर रही है.
एक्सपो के पहले दिन ही मारुति, हुंडई सहित कई दूसरी कंपनियों ने गाड़ियों को पेश किया. उसी कड़ी में Yamaha ने भी अपनी नई बाइक को पेश किया है.
कंपनी ने Yamaha Tenere 700 को भी एक्सपो में पेश किया है. भारत में इस बाइक का क्रेज अलग स्तर पर है.
कंपनी, भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर विचार विमर्श जरूर कर रही है. हालांकि इसको लेकर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आई है.
लुक से लेकर बाइक के फीचर्स तक, सब कुछ नया और मजेदार है. यह एक एडवेंचर बाइक है जो 2 फ्यूल टैंक के साथ आता है.
दोनों फ्यूल टैंक 23 लीटर के हैं. वहीं इसकी रेंज लगभग 500 किलोमीटर की है.
इसमें एलईडी हेडलैंप के अलावा एक सीधी विंडस्क्रीन, फ्लैट सीट और एक बैश प्लेट को भी शामिल किया गया है.
Yamaha Tenere 700 में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की भी सुविधा है. इससे इतर 5 इंच का TFT कलर डिस्प्ले, 3 मोड स्विचेबल ABS भी शामिल है.
बाइक के वर्ल्ड रेड में 689 cc, 2 सिलेंडर इंजन लगा है. यह 9000 rmp पर 72 BHP और 6,500 rpm पर 68 Nm देता है. बाइक के इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.