आप भी कर सकते है अमेरिकी शेयर मार्केट में निवेश, यहां जाने पूरी डिटेल

07 Oct 2024

Pradyumn Thakur

भारत में निवेश करने का दौर चल रहा है. सबके अंदर निवेश करने का शौक चढ़ा है. रिपोर्ट के अनुसार भारत में तकरीबन 17.11 करोड़ डिमैट अकाउंट है.

इतने लोग करते है निवेश

भारत के शेयर मार्केट के अलावा कई बार आप अमेरिकी शेयर मार्केट में निवेश के गणित को समझना चाहते होंगे. ऐसे में आइए जानते है कि अमेरिकी शेयर मार्केट में कैसे निवेश करें

कैसे करें निवेश

भारत से अमेरिकी शेयर बाजार में निवेश करने के दो अलग-अलग तरीके हैं. पहला स्टॉक में डायरेक्ट निवेश और दूसरा म्यूचुअल फंड या ईटीएफ के माध्यम से शेयरों में इनडायरेक्ट निवेश.

दो अलग-अलग तरीके हैं

Direct Investment में आप डोमेस्टिक या विदेशी ब्रोकर के साथ विदेशी ट्रेडिंग खाता खोलकर सीधे अमेरिकी शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं.

Direct Investment

इस तरीके से आप सीधे निवेश किए बिना अमेरिकी शेयरों में इनडायरेक्ट निवेश कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड्स, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) की मदद से आप इन्वेस्ट कर सकते है.

Indirect Investment

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशा-निर्देश के तहत भारतीय निवासी हर साल 250000 डॉलर (लगभग 1.9 करोड़ रुपये) तक निवेश कर सकते हैं.

इतना कर सकते है निवेश

अमेरिकी शेयर मार्केट में निवेश करते दौरान हिडन चार्जोस से सावधान रहे.

सावधान रहें