aadhar

आधार कार्ड में इतनी बार बदलवा सकते हैं अपना नाम, जानें लिमिट

06 April 2025

Pradyumn Thakur

image (24)
money9
Masked Aadhar Card

आधार कार्ड महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट में से एक है. ऐसे में इससे जुड़ी चीजों के बारे में जानकारी होनी चाहिए.

महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है आधार

person using MacBook Pro

आइए आपको बताते है कि आप अपने आधार कार्ड में कितनी बार नाम चेंज कर सकते है .

कितनी बार चेंज कर सकते है नाम

person sitting front of laptop

आधार कार्ड में आप अपना नाम सिर्फ दो बार बदल सकते हैं. यह नियम यूआईडीएआई (UIDAI) ने बनाया है.

दो बार बदल सकते हैं नाम

नाम बदलने के लिए आपको आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा. आप आधार सेवा केंद्र पर भी यह काम कर सकते हैं.

आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा

नाम बदलने के लिए कुछ जरूरी कागजात देने होंगे. अगर दो बार से ज्यादा बदलना हो तो खास इजाजत लेनी पड़ेगी.

देने होंगे जरूरी कागजात

इसके लिए आपको नाम बदलने का सबूत जैसे गजट नोटिफिकेशन देना होगा. आप help@uidai.net.in पर ईमेल भी कर सकते हैं.

गजट नोटिफिकेशन देना होगा