इस फसल की खेती कर कमा सकते है लाखों, 8 लाख रुपये तक की मिलेगी सब्सिडी

19 Sep 2024

Pradyumn Thakur

मशरूम का लुफ्त देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी उठाया जाता है. इसे सो कल्ड इलीट क्लास का भोजन कहा जाता है.

मशरूम है खास

मशरूम को खाने में मजा तो आता ही है लेकिन इसके साथ ही आप इसकी खेती करके लाखों कमा भी सकते है.

लाखों कमा सकते है

मशरूम को आप कमाई का एक अच्छा जरिया भी बना सकते है. साल में इसकी खेती करके अपना जीवन आराम से चला सकते है.

आराम से कटेगा जीवन

मशरूम में खनिज, डाइटरी फाइबर, प्रोटीन, विटामिन C के अलावा कई और तरह के विटामिन भारी मात्रा में पाया जाता है.

भारी मात्रा में पाया जाता है विटामिन

सिर्फ हजार स्क्वायर फीट जमीन पर मशरूम की खेती करके महीने में 50 से 60 हजार रुपये की इनकम हो सकती है. एरिया बढ़ाने पर कमाई का यह आकड़ा बढ़ भी सकता है.

इतने में कर सकते है खेती

इसके साथ ही UP सरकार मशरूम की खेती को बढ़ावा दे रही है. UP सरकार मशरूम की खेती करने पर सब्सिडि भी दे रही है.

खेती को दे रही है बढ़ावा  

यूपी में अगर आप 20 लाख रुपये तक की मशरूम प्रोडक्शन की यूनिट लगाते हैं तो आपको केंद्र और राज्य सरकार की ओर से 8 लाख रूपये की ग्रांट मिल सकती है.

इतने की ग्रांट मिल सकती है