08, April 2025
Pradyumn Thakur
गर्मी ने दस्तक दे दी है. ऐसे में आइए आपको बताते है कि यूरोप में गर्मियों में घूमने के लिए 5 सबसे सस्ती जगहों के बारे में.
स्लोवाकिया में सुंदर पहाड़ और पुराने महल हैं. वहां की राजधानी ब्रातिस्लावा बहुत खूबसूरत है. स्लोवाकिया जाने का सही समय मई से सितंबर है.
बुल्गारिया में पहाड़ और समुद्र का मजा ले सकते हैं. बुल्गारिया अप्रैल से जून में अच्छा लगता है.
जॉर्जिया में प्रकृति और संस्कृति दोनों हैं. वहां स्टोन माउंटेन पार्क देखने लायक है.
चेक रिपब्लिक में प्राग शहर बहुत मशहूर है. प्राग में पुरानी गोथिक इमारतें हैं.
क्रोएशिया में नीला समुद्र और टापू हैं. वहां डाइविंग और कायाकिंग कर सकते हैं. क्रोएशिया में मई से सितंबर सबसे बढ़िया है.