25 March 2025
Pradyumn Thakur
भारत में सड़कों का इंफ्रास्ट्रक्चर लगातार बेहतर होता जा रहा है. ऐसे में आइए जानते है कि भारत से सड़क के माध्यम से किस देश में जा सकते है.
नई दिल्ली से काठमांडू 1,125 किलोमीटर है. आप यहां सड़कों के माध्यम से जा सकते है. इसका रास्ता सुनौली बॉर्डर से होकर जाता है. यहां एवरेस्ट के पास खूबसूरत नजारे दिखते हैं.
नई दिल्ली से थिम्पू 1,546 किलोमीटर दूर है. रास्ता असम के फुंतशोलिंग से जाता है. भूटान की प्राकृतिक सुंदरता लाजवाब है.
नई दिल्ली से ढाका 1,850 किलोमीटर है. पेट्रापोल-बेनापोल बॉर्डर से प्रवेश होता है. कॉक्स बाजार का समुद्र तट बहुत खूबसूरत है.
नई दिल्ली से मांडले 2,959 किलोमीटर है. मोरेह बॉर्डर से म्यांमार में घुसते हैं. यहां सुनहरे मंदिर देखने को मिलते हैं.
दिल्ली से पाकिस्तान किलोमीटर है. वाघा बॉर्डर भारत और पाकिस्तान के बीच एक बहुत ही सख्त सैन्य वाला बॉर्डर है. वाघा बॉर्डर के जरिए आप पाकिस्तान जा सकते है.