04 April 2025
VIVEK SINGH
इंटरनेट कनेक्शन खराब है? अब चिंता की जरूरत नहीं! *99# USSD नंबर का उपयोग करके आप बिना इंटरनेट के UPI ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने *99# सेवा शुरू की है, जिससे 83 बैंक और 4 टेलीकॉम कंपनियां जुड़ी हैं. यह सेवा 13 भाषाओं में उपलब्ध है.
ऑफलाइन UPI सेवा क्या है?
ऑफलाइन UPI भुगतान की अधिकतम सीमा ₹5000 है. प्रत्येक लेनदेन पर ₹0.50 चार्ज लिया जाता है.
ट्रांजैक्शन लिमिट और चार्ज
*99# डायल करें भाषा चुनें बैंक का IFSC कोड दर्ज करें बैंक खाता लिंक करें डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक और समाप्ति तिथि दर्ज करें सेवा सक्रिय हो जाएगी!
ऑफलाइन UPI सेटअप कैसे करें?
*99# डायल करें "1" चुनें (पैसे भेजें) UPI ID, बैंक खाता संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें भुगतान राशि दर्ज करें UPI पिन डालकर पुष्टि करें
ऑफलाइन UPI से भुगतान कैसे करें?
पैसे भेजना और मंगवाना बैलेंस चेक करना UPI पिन बदलना मिनी स्टेटमेंट देखना
सुविधाएं जो आपको मिलेंगी
ऑफलाइन UPI ट्रांजैक्शन सुरक्षित और तेज है. बैंकिंग सर्वर से कनेक्ट होकर यहडेटा एन्क्रिप्टेड रूप में भेजता है.
सुरक्षित और भरोसेमंद
अब कोई ऐप या इंटरनेट कनेक्शन जरूरी नहीं! *99# से तुरंत ट्रांजैक्शन करें और डिजिटल भुगतान का पूरा लाभ उठाएं!
डिजिटल पेमेंट का नया तरीका!