03 April 2025
Satish Vishwakarma
क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसा हाईवे है, जो पहाड़ों, बर्फ, समुद्र, नदियों और रेगिस्तान से होकर गुजरता है?
यह है नेशनल हाईवे 44 (NH 44), जो भारत का सबसे लंबा हाईवे है.
भारत का सबसे लंबा हाईवे
NH 44 श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) से शुरू होकर कन्याकुमारी (तमिलनाडु) तक जाता है. यह 11 राज्यों से होकर गुजरता है और 4,112 किलोमीटर लंबा है.
कहां से कहां तक?
यह हाईवे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु से गुजरता है.
किन-किन राज्यों से गुजरता है?
NH 44 को 7 पुराने राष्ट्रीय राजमार्गों को मिलाकर बनाया गया. पहले इसे NH 7 के नाम से जाना जाता था.
यह हाईवे बना कैसे?
इस हाईवे से जम्मू, लुधियाना, दिल्ली, आगरा, ग्वालियर, नागपुर, हैदराबाद, बेंगलुरु, सलेम और मदुरै जैसे बड़े शहर जुड़े हैं.
प्रमुख शहर जो इससे जुड़े हैं
NH 44 पेंच टाइगर रिजर्व (मध्य प्रदेश) के पास से गुजरता है. यहां वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए अंडरपास बनाए गए हैं, ताकि जंगली जानवर आराम से सड़क पार कर सकें.
जंगल और पर्यावरण संरक्षण
जंगलों में शोर कम करने के लिए स्टील बैरियर और साउंड प्रूफ सिस्टम लगाए गए हैं. इससे वन्यजीवों को कोई नुकसान नहीं होता.
हाईवे पर विशेष संरचनाएं
यह हाईवे व्यापार, पर्यटन और यात्रा के लिए बेहद अहम है. यह भारत के उत्तर से दक्षिण तक लोगों को जोड़ता है और आर्थिक विकास में मदद करता है.
NH 44 का महत्व
इस हाईवे से सफर करने पर आपको अलग-अलग राज्यों की संस्कृति, भाषा, खाना और ऐतिहासिक स्थल देखने को मिलते हैं. यह हाईवे भारत की विविधता को दिखाता है.
सांस्कृतिक विविधता का संगम